रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गोड्डा में राजकीय गणतंत्र मेले का समापन, कई नामचीन कलाकारों ने बांधा समां - State Republic Fair Jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 14, 2024, 12:01 PM IST
गोड्डा: जिले में रंगारंग कार्यक्रम के साथ एक पखवाड़े तक चले राजकीय गणतंत्र मेला का समापन हो गया. इस मौके पर झारखंड के स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारों और फनकारों ने अपने जलवे बिखेरे. गौरतलब है कि पिछले साल ही गोड्डा गांधी मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है. इसे देखते हुए पिछले साल एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 'सुन रहा है ना तू' फेम गायक अंकित तिवारी और कई राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी थी. इस साल भी इंडियन आइडल फेम मो फैज के साथ नेशनल लेवल पर डांस कर चुके प्रिंस एंड टीम ने खूब समां बिखेरा. देर रात तक लोग नाचते रहे. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपायुक्त जीशान कमर उपस्थित थे. गौरतलब है कि यह मेला गणतंत्र दिवस से शुरू होकर एक पखवाड़े तक चलता है. पूरे राज्य में ऐसा मेला सिर्फ गोड्डा और सिमडेगा में ही लगता है. यह मेला पिछले 70 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. अब जबकि इसे राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है, इसकी भव्यता काफी बढ़ गई है.