भिलाई के एचएसएलटी कंपनी में निकला पांच फीट लंबा कोबरा, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू - HSLT company of Bhilai - HSLT COMPANY OF BHILAI

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 10:34 PM IST

दुर्ग: भिलाई के एचएसएलटी कंपनी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब पांच फीट का लंबा कोबरा दफ्तर में घुस गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. कोबरा सांप एचएसएलटी कंपनी के दफ्तर में करीब 45 मिनट तक एक कोने में डटा रहा. दफ्तर के लोगों ने स्नैक कैचर को फोन कर मदद के लिए बुलाया. मौके पर स्नैक कैचर राजेश महादेव पहुंचा और चंद मिनटों की मशक्कत के बाद कोबरा को डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले गया. राजेश महादेव ने बताया कि पकड़ा गया कोबरा काफी खतरनाक प्रजाती का सांप है. अगर ये किसी को काट ले तो कुछ ही देर में उसकी जान भी जा सकती है. गर्मी के दिनों में अक्सर सांप बाहर निकलते हैं.  एचएसएलटी कंपनी के आस पास घनी झाड़ियां हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सांप वहीं कहीं से आया होगा. राजेश महादेव ने सांप को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से खुली जगह पर छोड़ दिया है. दफ्तर में सांप निकलने की घटना से वहां काम कर रहे कर्मचारियों के बीच काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा. जबतक सांप पकड़ा नहीं गया लोगों की सांसें अटकी रही. 

जब अचानक जशपुर के पोलिंग बूथ में आ पहुंचा कोबरा, वोटरों के उड़े होश - snake in Jashpur polling booth
क्या मोर सांप खाता है, क्या मोर मांसाहारी होता है?
बलौदा बाजार में नाग को पीने के लिए मिला दूध, क्या सांपों को पसंद है मिल्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.