Video: सड़क किनारे खड़े ट्रक से उठने लगी आग की लपटें, देखते ही देखते केबिन जलकर हुआ खाक - Truck caught fire at Ormanjhi Top
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 8, 2024, 1:54 PM IST
रामगढ़ : सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रक का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया. घटना रांची सीमा पर चुट्टुपालू घाटी से पहले ओरमांझी टीओपी के सामने रांची-रामगढ़ मार्ग पर घटी. सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से अचानक धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते ट्रक के केबिन से आग की लपटें निकलने लगी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी और मिट्टी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि केबिन बुरी तरह जलने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा आधे से ज्यादा बुरी तरह जल चुका था. हालांकि, आग कैसे लगी यह कोई नहीं जानता, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर फोरलेन सड़क पर यातायात रोक दी और सड़क को वन-वे कर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चालू करवाया.