पेण्ड्रा में बर्निंग ट्रक, सड़क किनारे खड़े ट्रक में लगी आग, जलकर खाक - Gaurela police
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 21, 2024, 1:19 PM IST
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: जिले के पेण्ड्रा रतनपुर मेनरोड पर खड़े ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है. हादसे में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. यह घटना पेण्ड्रा रतनपुर मेनरोड पर केंदा और कारीआम के बीच घाटी पर हुआ. फिलहाल, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतलाया जा रहा है. सड़क किनारे खड़े ट्रक में भड़की आग: एक ट्रक बिलासपुर से पेण्ड्रा होते हुए मनेन्द्रगढ़ की ओर जा रहा था. इस बीच ट्रक में कुछ खराबी आने पर ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और परिचालक के साथ सुधारने जुटा हुआ था. इस बीच अचानक ट्रक में आग लग गई और पूरा ट्रक धूधूकर जलने लगा. कुछ देर में ही आग पूरे ट्रक में फैल गया और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.हादसे में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक: ड्रायवर ने फायर ब्रिग्रेड को इसकी सूचना दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पेण्ड्रा से फायर ब्रिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. फायर ब्रिग्रेड के पहुचने से पहले ही ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया था. घटना की जानकारी मिलने पर गौरेला पुलिस थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. फिलहाल, गौरेला थाना पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही वाहनों में आग लगने की घटना सामने आने लगी है. पिछले दिनों गौरेला से वेंकटनगर मुख्यमार्ग पर एक यात्री बस में आग लगी थी. हादसे में पूरी की पूरी बस जलकर खाक हो गई थी. वहीं दूसरी घटना फिर सामने आई है, जिसमे सड़क किनारे खड़ा ट्रक आग लगने से जलकर खाक हो गया है. यह ट्रक बिलासपुर से लोहा लोड कर पेण्ड्रा होते हुए मनेन्द्रगढ़ जा रहा था.कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक, वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़ेबालोद में आयरन ओर से भरे चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की हुई ये हालतTruck Catches Fire In Kawardha :बीच सड़क में धू धू करके जली ट्रक, दूर तक दिखा धुएं का गुबार