हल्द्वानी में गेहूं से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, देखें वीडियो - Fire on Wheat Crop - FIRE ON WHEAT CROP
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 15, 2024, 10:54 PM IST
नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र बिंदुखत्ता में गेहूं के फसल ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई. चलती ट्रैक्टर ट्राली में आग लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया. ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर खड़ा कर आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी. आग लगने से ट्रैक्टर पर रखे गेहूं जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि किसान गेहूं की फसल को बटाई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर मढ़ाई करने के लिए दूसरे खेत में ले जा रहा था. तभी एक खेत से दूसरे खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली के जाते हुए रास्ते में विद्युत ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग से ट्रॉली में रखे गेहूं में आग लग गई. घटना में 15 कुंतल से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.