कोटा में लगातार रेस्क्यू हो रहे मोटे ताजे मगरमच्छ, पहुंच रहे आबादी एरिया में - Crocodile rescue in Kota
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 13, 2024, 1:44 PM IST
कोटा. शहर की वाटर बॉडीज में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं और जैसे ही बारिश का पानी इन वॉटर बॉडीज में और फ्लो होता है, मगरमच्छ इससे बचने के लिए इसे बाहर आ जाते हैं. ऐसे में नदी, तालाब व नालों के अलावा जल भराव के एरिया से लगातार आबादी एरिया में मगरमच्छ आ रहे हैं. कोटा में वन विभाग की टीम ने बीते तीन दिनों में तीन मगरमच्छों का रेस्क्यू किया है. इनमें एक रेस्क्यू कोटा की फ्रेंड्स कॉलोनी ग्रामीण पुलिस लाइन के नजदीक से हुआ है, जहां पर 10 फीट लंबे मगरमच्छ वन विभाग की रेस्क्यू टीम के लीडर वीरेंद्र सिंह हाड़ा ने सहयोगियों के साथ किया है. इसके पहले एक करीब 10 फीट लंबा और 120 किलो वजनी मगरमच्छ काला तालाब से रेस्क्यू किया गया है. वहीं बालिता से भी वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है, जिसमें 14 फीट लम्बा 150 किलो के मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें देवली अरब रोड निवासी नगर वन में छोड़ा गया है.