हंसी-ठिठोली और उड़ते रंगों के बीच प्यार की लाठियां बरसी, देखें VIDEO - Lathmar Holi
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 19, 2024, 9:51 PM IST
जयपुर. शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में फागोत्सव की धूम मची हुई है. मंगलवार को हंसी-ठिठोली और उड़ते रंगों के बीच प्यार की लाठियां बरसी. इन लाठियों से हुरियारे अपनी ढालों की ओट में बचते हुए नजर आए. मंदिर प्रांगण में बरसाना की विशेष लठमार होली साकार हुई. इस दौरान ठाकुर जी की विशेष रचना झांकी भी सजाई गई. गोविंद के दरबार में गोपियों और ग्वालों ने जमकर लठमार होली खेली. कलाकारों ने गायन, वादन और नृत्य की ऐसी त्रिवेणी प्रवाहित की, जिसमें श्रद्धालु देर तक डुबकी लगाते रहे. पं. अविनाश शर्मा के निर्देशन में 60 कलाकारों ने लठमार होली को साकार किया. इस मौके पर मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ईश्वर दत्त माथुर और कमलकांत कौशिक को गायन के क्षेत्र में जबकि अनुराग वर्मा को नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोविंद अवार्ड प्रदान किया.