भीषण गर्मी में भी मतदाताओं का उत्साह चरम पर, रामगढ़ में बड़ी संख्या में वोटिंग करने निकले लोग, सांसद और विधायक ने भी डाला वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 20, 2024, 2:05 PM IST
रामगढ़: जिले के रामगढ़ विधानसभा, बड़कागांव विधानसभा और मांडू विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह चरम पर है. चिलचिलाती धूप में भी मतदाता अपने घरों से निकले और अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि वे उसी प्रत्याशी को वोट देंगे जो उनके भविष्य और उनके अधिकारों की बात सुनेगा. मतदान केंद्र पर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये युवा काफी उत्साहित दिख रहे थे. उन्होंने कहा कि अब उन्हें लगता है कि वे बड़े हो गए हैं और बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता राजेश ने बड़कागांव, रामगढ़ और मांडू विधानसभा के नगर परिषद और ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. जहां लगभग सभी मतदान केंद्रों पर भीषण गर्मी के बावजूद पुरुष, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे. वहीं गिरिडीह सांसद और एनडीए गठबंधन प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपनी पत्नी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और प्रियजनों के साथ रजरप्पा के बूथ संख्या 196 पर वोट डाला. इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. फिर वे गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए चले गये.