पाकुड़ में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफ़ी उत्साह, बूथों पर लगी लंबी कतार - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 1, 2024, 8:36 AM IST
पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र के 2020 मतदान केंद्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा पाकुड़, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर के 1014 बूथों पर मतदान जारी है. मतदान को लेकर महिला, पुरुष मतदाताओं सहित नये मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. शहरी क्षेत्र के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 424 में इवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ. जिसके मतदाताओं में आक्रोश भी देखा गया. मतदान करने पहुंचे मतदाताओं से बातचीत के दौरान कुछ मतदाताओं ने देश के विकास को प्राथमिकता बताया तो कुछ मतदाताओं ने बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर मतदान करने का बात कही. जिले के सभी मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा को लेकर जिला बल के अलावा केंद्रीय बल को तैनात किया गया. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी दलबल के साथ गश्ती कर रहे हैं. बता दें कि राजमहल संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 16 लाख 77 हजार 25 है. वही पाकुड़ जिले में कुल मतदाता 8 लाख 41 हजार 179 है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 2020 जबकि पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र की संख्या 1014. पाकुड़ जिले में कुल मतदान केंद्र की संख्या 813 है.