तकनीकी खराबी के बाद डीडवाना में कराई गई वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 1, 2024, 4:18 PM IST
कुचामनसिटी. डिडवाना में शुक्रवार को तकनीकी खराबी के बाद वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं, बताया गया कि एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ऐसे में उसके साथ चल रहे एक अन्य हेलीकॉप्टर को भी वहां उतारा गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया. इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर ने वहां से उड़ान भरा. एक साथ दो हेलीकॉप्टरों की अचानक लैंडिंग की सूचना के बाद वहां भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए. बताया गया कि दोनों हेलीकॉप्टर्स को जिले के गोपाल गौशाला में बने एक मैदान में उतारा गया. इस दौरान गोपाल गौशाला के संचालकों ने वायु सैनिकों से अचानक लैंडिंग का कारण पूछा और उनकी मदद की बात कही. इस पर वायु सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने की जानकारी दी.