60 साल में भी नहीं छूटा खेल का साथ, समारोह में युवाओं समेत बुजुर्गों का दिखा जोश - State Khel Alankaran Ceremony

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 7:30 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पांच साल बाद राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ. खेल अलंकरण समारोह से पहले  ईटीवी भारत ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों से खास बातचीत की. खिलाड़ियों ने बताया कि वे कैसे इस मुकाम पर पहुंचे. कितनी देर प्रैक्टिस की और कहां-कहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साथ ही साथ खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें किन पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. 

60 साल के भी खिलाड़ियों में दिखा उत्साह : राज्य खेल अलंकरण समारोह में युवाओं के साथ बुजुर्ग खिलाड़ियों का भी जोश देखते ही बना. इन खिलाड़ियों ने ये साबित किया है कि उम्र महज एक नंबर है. इसमें कुछ ऐसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी थे जो 60 की उम्र के बावजूद खेलों में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. इस उम्र में भी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं.उन्हें भी आज खेल अलंकरण से सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों को मिला सम्मान : वर्ष 2021-22 के लिए शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार के लिए 06, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 06, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 02, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 11, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 05 एवं मुख्यमंत्री ट्रॉफी के लिए 11 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है.वहीं वर्ष 2022-23 के लिए शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार के लिए 04, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 07, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 01, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 15, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 05 एवं मुख्यमंत्री ट्रॉफी के लिए 24 चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
 

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.