लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, दुर्ग पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - DURG POLICE TOOK OUT FLAG MARCH
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 18, 2024, 10:23 PM IST
|Updated : Mar 23, 2024, 4:58 PM IST
दुर्ग: पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. ये फ्लैग मार्च आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस लाइन से निकाला गया. इसकी अगुवाई दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने की. दुर्ग पुलिस लाइन से निकाले गए इस फ्लैग मार्च में करीब एक हजार से अधिक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.
दुर्ग पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: दुर्ग पुलिस ने सोमवार को जिले के इंदिरा मार्केट, लुचकीपारा, स्टेशन रोड, मोहननगर तक पैदल मार्च निकाला. फ्लैग मार्च निकाल कर दुर्ग पुलिस ने इस बात का संदेश दिया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कोई भी लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने का प्रयास करता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च शहर में निकला गया है. होली के त्यौहार को देखते हुए सभी थाने को निर्देशित किया गया है कि गुंडे-बदमाशों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए.-जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल तीन चरणों में मतदान होना है. दुर्ग लोकसभा में 7 मई को मतदान किया जाना है. इस बीच होली और नवरात्रि जैसे पर्व भी है. ऐसे में कोई भी किसी भी तरह का उपद्रव करता है तो पुलिस एक्शन लेने में कोई कोताही नहीं बरतेगी.