चुनाव के बाद परिवार के साथ फुर्सत के पल गुजार रहे नेताजी - Loksabha election 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 12, 2024, 10:36 PM IST
दुर्ग: दुर्ग में महीने भर के चुनावी जद्दोजहद के बाद अब लोकसभा प्रत्याशी घर-परिवार के साथ सुकून के पल गुजार रहे हैं. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ काम की समीक्षा भी कर रहे हैं. दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू चुनावी प्रचार की व्यस्तता के बाद अब घर-परिवार के साथ समय बिताने के साथ ही आम दिनों की तरह लोगों से मेल मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के सहयोग के लिए आभार भी जताया.वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, "अब मैं थोड़ा रिलैक्स महसूस कर रहा हूं."
फुर्सत के पल में नेताजी: वहीं, दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल भी चुनाव के बाद रूटीन काम में लगे हुए रहे. वे भी परिवार को समय दे रहे हैं. विजय बघेल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं. विजय बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "चुनावी व्यस्तता के बाद अब उन्हें पार्टी की तरफ से नई जिम्मेदारी मिली है, जिसके तहत मैं यूपी में लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाऊंगा"
बता दें कि लोकसभा चुनाव में लगातार दोनों दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार, रैलियां और जनसंपर्क में व्यस्त थे. वहीं, चुनाव खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी रिलैक्स मूड में फुर्सत के पल परिवार के साथ बिता रहे हैं. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ है. अब 4 जून को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.