Watch: भागवत कथा में शामिल हुईं दुमका लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन - Sita Soren attended Bhagwat Katha - SITA SOREN ATTENDED BHAGWAT KATHA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 13, 2024, 9:52 AM IST
जामताड़ा: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में देर रात दुमका लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन शामिल हुईं. सीता सोरेन ने न सिर्फ भागवत कथा में शामिल हुईं बल्कि वृन्दावन के वेदव्यास पीठ से पधारे कथा वाचक आचार्य श्री पंकज मिश्र से आशीर्वाद भी लिया. आचार्य ने उन्हें गीता की पुस्तक एवं माला देकर आशीर्वाद दिया. इस मौके पर सीता सोरेन ने कहा कि भागवत कथा हर मनुष्य के जीवन के लिए जरूरी है. यह हमें जीवन की राह दिखाता है. भागवत कथा हर किसी को सुननी चाहिए. सीता सोरेन ने कहा कि कथा में भाग लेने के बाद उन्हें काफी शांति मिली. भाजपा द्वारा दुमका लोकसभा से प्रत्याशी की घोषणा के बाद सीता सोरेन दिन-रात क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. वह लोगों के बीच पहुंच रही हैं. इस सीट को जीतने के लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सीता सोरेन न सिर्फ भागवत कथा में शामिल हुईं बल्कि जामताड़ा भी गईं. एक पार्टी कार्यकर्ता के निधन पर उन्होंने परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.