हल्द्वानी में सांप पर टूट पड़े कुत्ते, देखिए वीडियो - Snake Dog Fight Haldwani - SNAKE DOG FIGHT HALDWANI
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 6, 2024, 5:46 PM IST
हल्द्वानी में बरसात के चलते जगह-जगह सांपों का निकलना जारी है. वन विभाग की टीम इन सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानी पर छोड़ रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के हरिपुर जमन सिंह रामपुर रोड पर एक सांप निकल गया, लेकिन उसके पीछे कुत्ते पड़ गए. फिर क्या सांप को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा.
बताया जा रहा है कि केसी जोशी के घर में एक सांप आ गया था. सांप आने की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग के स्नैक केचर की टीम सांप का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची. इस दौरान कुत्ते भी सांप पर अपनी नजर बनाए हुए थे. सांप कुत्तों से बचते हुए ईंटों में छुप गया. इस दौरान वन विभाग के रेस्क्यू टीम जब सांप को निकाला तो वो भगाने लगा.
जिस पर कुत्ते उसके पीछे दौड़ पड़े. साथ ही उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे. ऐसे में सांप मौका पाकर वहां से भाग खड़ा हुआ. काफी देर तक कुत्ते सांप के पीछे पड़े रहे, लेकिन सांप झाड़ियों में चला गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो कुत्ते सांप को अपने मुंह में पकड़ रहे हैं. जहां सांप उनसे बचने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें-