ETV Bharat / state

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म, प्रत्याशियों की फाइनल सूची पर लगी मुहर! जानें कब होगी जारी - UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTION

देर रात तक चली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक. बीजेपी सासंद अनिल बलूनी ने प्रत्याशियों की फाइनल सूची पर मुहर लगने की बात कही.

Etv Bharat
बीजेपी चुनाव समिति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 16 hours ago

Updated : 16 hours ago

देहरादून: बीजेपी प्रदेश मुख्यलाय देहरादून में देर रात तक नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश कोर ग्रुप के मेंबर शामिल थे. इस बैठक में निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को लेकर के फाइनल सूची पर मुहर लगाई गई.

निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज गुरुवार 26 दिसंबर को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में चुनाव समिति के सदस्यों ने गहनता से मंथन किया. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली जुड़े थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय, पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी और उत्तराखंड के सांसद त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी के अलावा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल रहे.

बैठक खत्म होने के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाते हुए, निगम महापौर के नामों को संस्तुति के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में सर्वसम्मिति से सभी पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. वहीं निगम महापौर के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि एक दो दिन के भीतर प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी हो जाएगी.

इसके अलावा सांसद अनिल बलूनी ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपने प्रत्याशियों का चयन करती है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पा रही है. भारतीय जनता पार्टी आगामी निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ अपना परचम लहराएगी.

वहीं उन्होंने उन कार्यकर्ताओं से भी विशेष अपील की है जिनका प्रत्याशी चयन में नाम नहीं आ पाएगा. उन्होंने साफ तौर से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी एक बहुत बड़ा संगठन है और यहां पर उतनी ही ज्यादा संख्या में जिम्मेदारियां भी है. उन्होंने कहा कि जिनका इस बारी प्रत्याशी सूची में नाम नहीं आ पाएगा. उन्हें कहीं ना कहीं पार्टी अन्य जिम्मेदारी देगी. साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि यदि कोई व्यक्ति पार्टी के प्रति अपनी अनुशासनहीनता दिखता है तो पार्टी की तरफ से उसे पर सख्त कार्रवाई के संबंध में विचार किया जाएगा.

पढ़ें---

देहरादून: बीजेपी प्रदेश मुख्यलाय देहरादून में देर रात तक नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश कोर ग्रुप के मेंबर शामिल थे. इस बैठक में निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को लेकर के फाइनल सूची पर मुहर लगाई गई.

निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज गुरुवार 26 दिसंबर को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में चुनाव समिति के सदस्यों ने गहनता से मंथन किया. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली जुड़े थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय, पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी और उत्तराखंड के सांसद त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी के अलावा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल रहे.

बैठक खत्म होने के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाते हुए, निगम महापौर के नामों को संस्तुति के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में सर्वसम्मिति से सभी पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. वहीं निगम महापौर के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि एक दो दिन के भीतर प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी हो जाएगी.

इसके अलावा सांसद अनिल बलूनी ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपने प्रत्याशियों का चयन करती है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पा रही है. भारतीय जनता पार्टी आगामी निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ अपना परचम लहराएगी.

वहीं उन्होंने उन कार्यकर्ताओं से भी विशेष अपील की है जिनका प्रत्याशी चयन में नाम नहीं आ पाएगा. उन्होंने साफ तौर से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी एक बहुत बड़ा संगठन है और यहां पर उतनी ही ज्यादा संख्या में जिम्मेदारियां भी है. उन्होंने कहा कि जिनका इस बारी प्रत्याशी सूची में नाम नहीं आ पाएगा. उन्हें कहीं ना कहीं पार्टी अन्य जिम्मेदारी देगी. साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि यदि कोई व्यक्ति पार्टी के प्रति अपनी अनुशासनहीनता दिखता है तो पार्टी की तरफ से उसे पर सख्त कार्रवाई के संबंध में विचार किया जाएगा.

पढ़ें---

Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.