VIDEO: पहली सोमवारी को शहर की व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे नगर आयुक्त, कहा- सफाई पहली प्राथमिकता - Sawan ki Somwari - SAWAN KI SOMWARI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 22, 2024, 1:51 PM IST
देवघर: पहली सोमवारी को लेकर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में देखी जा रही है. अत्यधिक भीड़ की वजह से मंदिर के आसपास गंदगी का अंबार भी लगता जा रहा है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर नगर निगम की पूरी टीम साफ-सफाई में जुटी हुई है. श्रद्धालुओं को गंदगी का सामना न करना पड़े इसको लेकर देवघर के नगर आयुक्त रोहित सिंह खुद सड़क पर उतरकर पूरे सफाई का जायजा लेते दिखे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि सावन के महीने में सफाई चुनौती जरूर होती है लेकिन हम इसे चुनौती नहीं बल्कि गर्व के रूप में देखते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम के दो सौ से ढाई सौ सफाई कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं. सिर्फ नगर निगम ही नहीं बल्कि निजी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी तैनात किए गए हैं.