देहरादून में मौजूद है म्यूजिक इंट्रूमेंट का 'अड्डा', यहां मिलते हैं बेहतरीन गिटार - Dehradun Venus Musicare - DEHRADUN VENUS MUSICARE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 22, 2024, 8:49 PM IST
वीनस म्यूजिकेयर देहरादून में म्यूजिक इंट्रूमेंट का 'अड्डा' है. यहां बेहतरीन गिटार मिलते हैं. वीनस म्यूजिक केयर में 3,500 से लेकर के 2 लाख तक के गिटार मौजूद हैं. वीनस म्यूजिकेयर में गिटार के अलावा कई और तरह के म्यूजिक इंट्रूमेंट भी मिलते हैं. वीनस म्यूजिकेयर के मालिक बलबीर सिंह हैं. बलबीर सिंह के पिता लाहौर से सर्राफा कारोबार छोड़कर देहरादून आये थे. आज से कई साल पहले उन्होंने देहरादून के पहले संगीत ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की थी. उनकी विरासत को उनके बेटे बलबीर सिंह और उनके पोते सुरदीप, मनदीप सिंह नये तरह से आगे बढ़ा रहे हैं.सुरदीप बताते हैं कि वह अपने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट और म्यूजिक सर्विसेज की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हैं. यही वजह है कि आज भी इंडिया के बड़े म्यूजिक इंपोर्टर जब भी देश के बाहर से म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट इंपोर्ट करते हैं तो वहां पर विशेषज्ञ के तौर पर उन्हें बुलाया जाता है.