WATCH: दीपोत्सव मनाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील, कोयल नदी तट पर जलाए गए सैकड़ों दीये - Voter awareness campaign - VOTER AWARENESS CAMPAIGN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 7, 2024, 10:53 PM IST
|Updated : Apr 8, 2024, 9:35 AM IST
Deepotsav celebration on banks of Koel river. पलामू में कोयल नदी के किनारे दीपोत्सव मनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इसको लेकर लोगों ने नदी तट पर सैकड़ों की संख्या में दीप जलाए. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दीपोत्सव का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डीसी शशि रंजन उप विकास आयुक्त रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने किया. दीपोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे. दीपोत्सव के माध्यम से पलामू डीसी ने आम लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील किया है. डीसी ने कहा कि लोग वोट के प्रति जागरूक हो और जहां भी रहे वोटिंग को लेकर चर्चा करें और लोगों को घर से बाहर निकालने की अपील करें. पलामू जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. वहीं जेएसएलपीएस के माध्यम से दीदियां घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.