सावन की पहली सोमवारी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे आम्रेश्वर धाम, बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - Sawan 2024 - SAWAN 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 22, 2024, 1:52 PM IST
खूंटी : झारखंड के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में सावन की पहली सोमवारी पर काफी संख्या में कांवरियों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए राज्य भर से बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवा खूंटी पहुंचे. रविवार की देर रात बाबा आम्रेश्वर धाम में शृंगार पूजा का आयोजन किया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शृंगार पूजा में भाग लिया. बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति ने सावन को लेकर विशेष तैयारी की है. मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने के लिए नाला सफाई कार्य में लगातार स्वयंसेवक लगे हुए हैं. खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के सफाई मित्रों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 50 वालंटियर तैनात किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन की रोस्टरवार ड्यूटी लगाई गई है. पुरुष और महिला श्रद्धालुओं को जलार्पण करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ को दंडाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.