WATCH: धान के खेत में मगरमच्छ देख किसान डर गए, फिर... - crocodile in Hapur
🎬 Watch Now: Feature Video
हापुड़: 2 दिन पहले थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. वीडियो में धान के खेत में एक मगरमच्छ नजर आ रहा था. जैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना मिली, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ की तलाश शुरू कर दी. मौके पर पुलिस टीम, वन विभाग की टीम और ग्रामीण मगरमच्छ की तलाश में जुट गए. लेकिन, रात तक भी कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन, वन विभाग की टीम ग्रामीण और पुलिस कर्मियों के साथ देर रात तक मगरमच्छ की तलाश करती रही. रात करीब 2 बजे वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन विभाग अधिकारी मुकेश चंद ने बताया, कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. लगातार मगरमच्छ की तलाश की जा रही थी. मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल भी लगाए गए थे. रात करीब 2 बजे मगरमच्छ एक जाल में फंस गया. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है. मगरमच्छ को सकुशल गंगा में छोड़ दिया जाएगा.