कोडरमा में अनिश्चितकालीन प्रदर्शनः चौथे दिन भी ढिबरा मजदूरों का धरना जारी, कहा- नियमावली लागू होने तक करते रहेंगे आंदोलन - कोडरमा में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 6:16 PM IST

Protest of Dhibra workers in Koderma. कोडरमा में ढिबरा मजदूरों का धरना चौथे दिन भी जारी है. 12 फरवरी से लगातार ढिबरा मजदूर दिन-रात धरने पर बैठे हैं. ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार के नेतृत्व में मजदूर धरना दे रहे हैं. मजदूरों ने साफ कर दिया है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी उनका आंदोलन जारी रहेगा. संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच मजदूर पिस रहे हैं, साथ ही प्रशासन का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जब तक नियमावली लागू नहीं होगा वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे. गुरुवार को धरना का चौथा दिन है लेकिन जिला प्रशासन का कोई अधिकारी उनकी सुध तक लेने अभी तक नहीं आये हैं. बता दें कि ढिबरा व्यवसाय के बंद हो जाने से जिला के तकरीबन 20 पंचायत के अलावा नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के हजारों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इनका रोजगार एकदम खत्म हो गया हैं, जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थित उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.