गोड्डा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कांग्रेस विधायक कर रहे स्वागत की अगुवाई - गोड्डा में राहुल गांधी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 9:06 AM IST

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in Godda. गोड्डा में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव राहुल गांधी के स्वागत की अगुवाई कर रहे हैं. कांग्रेस नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लिट्टीपाड़ा से सुंदरमोड़ होते हुए गोड्डा पहुंचेंगे. बात दें कि राहुल गांधी के साथ मंत्री आलमगीर आलम और जयराम रमेश के होने की संभावना है क्योंकि दोनों आला नेता पाकुड़ में थे. इस दौरान सरकंडा चौक पर उनका स्वागत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा. पूर्व कार्यक्रम के अनुसार उन्हें गोड्डा शहीद स्तंभ आना था लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम बदल दिया गया है. अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा सरकंडा चौक से गोड्डा कॉलेज तक राहुल गांधी पैदल यात्रा करेंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे मौजूद हैं और राहुल गांधी के स्वागत के लिए तैयार हैं. पूरा शहर राहुल गांधी के होर्डिंग व बैनर से पटे हुए हैं. गोड्डा में कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव विकास सिंह समेत कई स्थानीय नेता मौजूद हैं. उनकी ये यात्रा गोड्डा से निकल कर पोड़ैयाहाट की ओर जाएगा. जहां स्थानीय प्रधान व मांझी को सम्मानित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.