सक्ती में कांग्रेस पर गरजे सीएम साय, 55 साल में 80 बार संविधान बदलने का लगाया आरोप - CM Sai election campaign in Sakti - CM SAI ELECTION CAMPAIGN IN SAKTI
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 2, 2024, 9:29 PM IST
सक्ती: छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान है. यही कारण है कि चुनाव प्रचार में सभी सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में भी तीसरे चरण में मतदान है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े चुनावी मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को मालखरौदा पहुंचे. यहां उन्होंने कमलेश जांगड़े के लिए चुनाव प्रचार किया. साथ ही जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
सक्ती में कांग्रेस पर गरजे सीएम साय: मालखरौदा में आयोजित बीजेपी की सभा में सीएम ने एक बार फिर पूर्ण बहुमत से मोदी की सरकार बनने का दावा किया. सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. सीएम साय ने कहा कि, "कांग्रेस संविधान को लेकर लोगों में गलतफहमी पैदा कर रही है. वो कहते हैं कि मोदी जी अगर पीएम बनेंगे तो संविधान खत्म हो जाएगा, जबकि कांग्रेस ने 55 सालो में देश के संविधान को 80 बार बदला है.इनके पास अब कुछ काम नहीं बचा है." इसके साथ ही सीएम साय ने कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि, "मंत्री रहते हुए वो सरकारी बंगले से सामान ले गए थे. उनकी पत्नी सरकारी बंगले को अपना दफ्तर बनाए हुए थी."
बता दें कि तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर मतदान होना है. जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी ने कमलेश जांगड़े और कांग्रेस ने शिव कुमार डहरिया को टिकट दिया है. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं.