ईटीवी भारत के खास इंटरव्यू में बोले सीईओ के रवि कुमार, शांतिपूर्ण मतदान के साथ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती - Lok Sabaha Election 2024 - LOK SABAHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 24, 2024, 7:50 PM IST
रांची: झारखंड में छठे चरण का लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम है. राजनीतिक दृष्टि के साथ साथ प्रशासनिक लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. इस चरण में सबसे ज्यादा प्रत्याशी जहां ताल ठोक रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा मतदाता इस चुनाव में अपनी भागीदारी निभायेंगे. इसके अलावा सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में मतदान होगा जो झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण शहरों में है. इस लिहाज से हॉटसीट के रूप में इसे माना जा रहा है. शनिवार 25 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होने वाले मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी होने का दावा चुनाव आयोग ने किया है. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चूकी है. मतदान प्रतिशत को लेकर उन्होंने आम मतदाता से अपील करते हुए कहा कि पूरे परिवार के साथ घर से निकलें और मतदान करें.लोकतंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण अधिकार वोटर के पास है जिसका इस्तेमाल वे जरूर करें. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं दो चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद झारखंड में यह तीसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही प्रत्येक मकान केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. मतदान केंद्रों से सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के जरिए डीईओ, सीईओ और चुनाव आयोग में बने कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटर की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे खुद मतदान में हिस्सा लेंगे और परिवार के साथ मतदान करेंगे.