छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, सातवें दिन की कार्यवाही शुरू - छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 13, 2024, 11:01 AM IST
|Updated : Feb 13, 2024, 12:01 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में पहला प्रश्न विधायक गोमती साय ने पूछा है. गोमती साय ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से पूछा है कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार के लिए शासन की क्या योजनाएं हैं और इसके लिए क्या क्या प्रयास किए जा रहे हैं. साय ने दूसरा सवाल पूछा कि प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के लिए क्या क्या काम किए जा रहे हैं. आंगन बाड़ी केंद्रों में बालक बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं के पोषण और सुरक्षा के लिए क्या काम किए जा रहे हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इस सवाल का जवाब दे रही है.