रांची में चैती छठ पूजा की धूम, एसएसपी ने परिवार संग भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य - Chaiti Chhath Puja 2024 - CHAITI CHHATH PUJA 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 14, 2024, 7:14 PM IST
रांची: राजधानी रांची में चैती छठ पूजा बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. छठ पूजा के तीसरे दिन लोग छठ घाट पर पहुंचे और भागवना भास्कर को अर्घ्य दिया. रांची एसएसपी चन्दन सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ पूजा का व्रत किया है. रविवार को रांची एसएसपी खुद सिर पर दउरा रखकर छठ घाट पहुंचे और पत्नी के साथ भगवान भास्कर को अर्ध्य अपर्ण किया. एसएसपी चन्दन सिन्हा की पत्नी कंचन भी स्वयं भी एक अधिकारी है. वे चैती और कार्तिक दोनो ही छठ करती हैं. रविवार को एसएसपी ने अपनी पूरे परिवार के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया और सभी के लिए आशीर्वाद मांगा.