WATCH: देहरादून में घर के बाहर से कुत्ते को उठा ले गया गुलदार, रुद्रप्रयाग में जल संस्थान के दफ्तर से किया शिकार - Uttarakhand leopard attack - UTTARAKHAND LEOPARD ATTACK
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 23, 2024, 4:00 PM IST
Leopards hunt dogs in Rudraprayag and Dehradun देहरादून में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला. गुलदार घर के बाहर से कुत्ते को उठाकर ले गया. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. रात करीब 3:30 बजे देहरादून के वीरभद्र कॉलोनी में घर के बाहर गुलदार आया और बाहर बैठे कुत्ते को उठा कर ले गया. वहीं पास में मौजूद सीसीटीवी में गुलदार के हमले की घटना कैद हो गई, जिसके बाद लोगों ने आशा रोड़ी रेंजर को गुलदार के आतंक की सूचना दी. लोगों ने बताया कि आरटीओ चेक पोस्ट के पास गुलदार घर के बाहर से कुत्ते को उठाकर ले गया. ऐसी घटना पूर्व में भी हुई थी, जिसकी सूचना लोगों ने पहले भी मौखिक तौर पर दी थी. लोग दहशत में है और जानकारी देहरादून जिलाधिकारी ऑफिस में भी दी. रात में गुलदार के हमले का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि घर के बाहर मौजूद कुत्ते पर गुलदार ने रात में हमला किया. उधर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित जल संस्थान कार्यालय में सोये पालतू कुत्ते को भी गुलदार ने निवाला बना दिया. घटना का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. शहर की जनता लम्बे समय से गुलदार के आतंक से परेशान है. नगर पालिका रुद्रप्रयाग क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में गुलदार रात के समय दिखाई दे रहा है. घर की दहलीज से कई बार पालतू जानवरों को उठाकर अपना शिकार बना चुका है.