सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट: भिलाई की श्रुति अग्रवाल ने 12वीं में किया टॉप, सफलता के बताए राज - CBSE Board Result 2024 - CBSE BOARD RESULT 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 13, 2024, 11:00 PM IST
दुर्ग भिलाई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स का दबदबा सीबीएसई में देखने को मिल रहा है. डीपीएस भिलाई रिसाली की छात्रा की श्रुति अग्रवाल ने 12वीं में 98.42 फीसदी अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. श्रुति बायोलॉजी की स्टूडेंट है. श्रुति ने केमेस्ट्री और होमसाइंस विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.
12 घंटे करती थी पढ़ाई: श्रुति ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वो हर दिन 12 घण्टे पढ़ाई करती थी. मोबाइल से उसने दूरी बना रखी थी. वहीं, एनसीआरटी की किताबों पर भरोसा कर श्रुति ने यह मुकाम हासिल किया है. श्रुति ने ईटीवी भारत को बताया कि मेहनत का कोई ऑप्शन नहीं होता. अगर टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई की जाए तो सफलता मिल ही जाती है. श्रुति ने उन स्टूडेंट्स को भी मैसेज दिया जिनके नंबर कम आने से वो मायूस हैं. श्रुति ने कहा कि नंबर कम आना मायने नहीं रखता मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है. इधर, बीएसपी जनरल मैनेजर और श्रुति के पिता शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि, "आज उनके लिए गौरव का दिन है, क्योंकि बेटी ने टॉप किया है."
हर दिन 12 घंटे पढ़ाई करती थी. मोबाइल से मैंने दूरी बना ली. टाइम मैनेजमेंट कर पढ़ाई की. नंबर कम आना बड़ी बात नहीं है. मेहनत करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलती है.-श्रुति अग्रवाल, 12वीं टॉपर
वहीं, श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स को दिया है. श्रुति की इस कामयाबी से उनके आसपास के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं.