हरियाणा के नूंह में अचानक आई आफत, नहर टूटने से घरों-खेतों में भरा पानी - Canal broken in Nuh of Haryana
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 15, 2024, 3:59 PM IST
|Updated : Sep 15, 2024, 4:05 PM IST
नूंह : हरियाणा के नूंह में अचानक से आफत आ गई. नई गांव में अचानक से नहर टूट गई जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. गांव के सैंकड़ों लोग नहर पर पहुंच गए और टूटी हुई नहर के पानी को रोकने की कोशिश करने लगे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. देखते ही देखते खेत पानी से लबालब हो गए. वहीं घरों तक भी नहर का पानी पहुंच गया जिसके चलते ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई है. धीरे-धीरे गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए. आपको बता दें कि मेवात के कई गांवों से उजीना ड्रेन गुजरती है, जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक अधिक बारिश होने के चलते ड्रेन ओवरफ्लो हो गई और फिर नहर का पानी खेतों और घरों के आसपास भर गया. वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ ब्रह्मपाल ने बताया कि हमारी पूरी टीम पानी को रोकने की कोशिशों में जुटी हुई है. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. ज्यादा बारिश होने के चलते ऐसे हालात बने हैं.