शाहपुर में व्यापारियों का हंगामा, क्यों कर रहे बाजार स्थल बदलने का विरोध - BURHANPUR SHAHPUR HAAT BAZAAR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-10-2024/640-480-22651949-thumbnail-16x9-br-aspera.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 10, 2024, 5:59 PM IST
बुरहानपुर। जिले के शाहपुर के हाट बाजार में व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. दरअसल, नगर परिषद शाहपुर के अधिकारियों ने प्रत्येक गुरुवार को लगने वाले हाट बाजार का स्थान परिवर्तित किया है. इसके विरोध में व्यापारियों ने नए स्थान पर बाजार नहीं लगाया. व्यापारियों का कहना है कि एक किलोमीटर दूर ग्राहकी नहीं होगी. हमारा सामान खराब हो जाएगा. मूल स्थान पर ही बाजार लगना चाहिए. व्यापारियों ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मूल स्थान पर बाजार नहीं लगने दिया गया तो व्यापारी संगठन बाजार बंद करने के साथ ही हाथठेले भी चलाना बंद कर देंगे. ज्ञात हो कि सड़क पर ट्रैफिक जाम के हालात को देखकर शाहपुर नगर पालिका ने बाजार का स्थान नए बस स्टैंड पर परिवर्तित किया है. व्यापारी इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं.