फोटोग्राफर ने नाइट विजन कैमरा लगाकर कैप्चर किया तेंदुआ, बुरहानपुर से सामने आया ये वीडियो - BURHANPUR LEOPARD SEEN IN FOREST
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 14, 2024, 2:08 PM IST
बुरहानपुर: नेपानगर-चांदनी के जंगल में एक तेंदुआ को कैमरे में कैद किया गया है. रात के अंधेरे में स्थानीय फोटोग्राफर ने नाइट विजन कैमरा लगाकर तेंदुए को कैप्चर किया है. इसे नेपानगर के पंधार निवासी फ्रैंकलिन साइमन ने 9 दिसंबर की देर रात अपने कैमरे में कैद किया, जो अब वायरल हो रहा है. फ्रैंकलिन अनुमति लेकर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करते हैं, उन्होंने जंगलों में अनगिनत वन्य प्राणियों के फोटो कैप्चर किए हैं, जिसका वन विभाग प्रोजेक्ट योजना के तहत एक बुकलेट भी तैयार किया गया है. इस बुकलेट का विमोचन मंत्री कुंवर विजय शाह ने किया था. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर फ्रैंकलिन साइमन ने बताया, "मेरे पिता एरिक साइमन स्नेक रेस्क्यू करते हैं. उन्हीं से प्रेरित होकर इस तरह के जोखिम भरा शौक मैंने भी अपना लिया."