जोधपुर में बजरी माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - JODHPUR POLICE ACTION - JODHPUR POLICE ACTION
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 2, 2024, 10:21 PM IST
जोधपुर. जिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके अवैध कब्जे वाले निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. बजरी माफिया ने खनन क्षेत्र की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था. वहीं, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द सिंह ने बताया कि मूरकासनी ग्राम में बजरी माफिया महेन्द्र जाट ने सरकारी खनन क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया था. इसकी जानकारी के बाद भू राजस्व अधिनियम की धारा 91 के तहत न्यायालय तहसीलदार बिलाडा ने 31 जुलाई को अतिक्रमण को चिन्हित कर बेदखली के आदेश जारी किए थे.