दुमका के बासुकीनाथ धाम में भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को किया जागरूक - भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 7:01 PM IST

BJP workers bike rally in Dumka. दुमका के बासुकीनाथ धाम में भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली रविवार को पूरे शहर में निकली. सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकल लोगों को जागरूक किया. समाजसेवी विश्वनाथ राय के नेतृत्व में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल बाइक सवार राम भक्तों की शोभा यात्रा जरमुंडी स्थित बजरंगबली मोड़ से नंदी चौक होते हुए बासुकीनाथ मंदिर तक पहुंची. बाबा भोलेनाथ की नगरी बासुकीनाथ धाम राममय हो गया. सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ राय ने बताया कि प्रभु श्रीराम सनातन धर्म के आदर्श हैं, अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना एक सपना था जो आज पूर्ण होने जा रहा है, समस्त भारतवासी अपने आप को धन्य समझ रहे हैं कि वे ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने जा रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन समस्त लोगों से अपने-अपने घरों में पांच पांच दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाने की अपील की है. इस रैली के माध्यम से उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को अपने घर में बैठकर ऑनलाइन लाइव प्रसारण देखने का आग्रह लोगों से किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.