भोजपुरी फिल्म 'प्यार से' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, पलायन और गांव की कहानी कहती ये मूवी जल्द दिखेगी बड़े पर्दे पर - koderma Bhojpuri film Pyaar Se
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-02-2024/640-480-20786493-thumbnail-16x9-kod.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Feb 19, 2024, 1:20 PM IST
कोडरमा: ग्रामीण इलाकों से पलायन और गांव की राजनीति और विकास पर आधारित भोजपुरी फिल्म 'प्यार से' को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. जल्द ही यह फिल्म बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में नजर आएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह सोशल मीडिया के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. इस फिल्म को कोडरमा के प्रसिद्ध चिकित्सक और पर्यटनविद् डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बनाया है. वहीं इस फिल्म के निर्देशक विपिन जाटे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने भी अपनी आवाज दी है. करीब ढाई घंटे की इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ कई मशहूर कलाकार भी नजर आएंगे. यह फिल्म होली तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता डॉ वीरेंद्र ने कहा कि गांव देश की आत्मा हैं और आज लोग गांवों से पलायन कर रहे हैं. यह फिल्म इसी विषय पर आधारित है. वहीं निर्देशक विपीन जाटे ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के गांवों में की गई है, जिसमें एक्शन रोमांस और भरपूर मनोरंजन है.