रामनगर में भजन संध्या और रामलीला का आयोजन, ताड़का वध ने खींचा सबका ध्यान
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 23, 2024, 2:27 PM IST
रामनगर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शिरकत की. दिल्ली से आए कलाकारों ने रामलीला में मंचन कर सबका मन मोह लिया. वहीं ताड़का के अभिनय ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कार्यक्रम में भजन संध्या की भी धूम रही, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. बता दें कि अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नैनीताल जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. रामनगर में दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वही वृंदावन से आए भजन गायक ध्रुव शर्मा एवं स्वर्णा श्री द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. जिसका लोगों ने देर रात तक लुत्फ उठाया. वहीं कार्यक्रम को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचे. साथ ही कार्यक्रम परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही.
पढ़ें-उत्तराखंड से कैसे पहुंचें अयोध्या, कब और कैसे होंगे रामलला के दर्शन, जानें सब कुछ