बैतूल में बिल्ली की दावत उड़ा रहा था अजगर, ग्रामीण अगरबत्ती लगाकर करने लगे पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 8, 2024, 9:34 PM IST
बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के मरकाढाना गांव में एक अजगर बिल्ली का शिकार कर रहा था. अजगर को बिल्ली का शिकार करते देख ग्रामीण डर गए. ग्रामीण अगरबत्ती लगाकर अजगर की पूजा करने लगे. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना सर्पमित्र आदिल खान को दी. जिस पर सर्पमित्र आदिल खान मौके पर पहुंचे और इस अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर से पकड़ा. सर्पमित्र आदिल खान ने बताया कि मरकाढ़ाना से हमें एक रेस्क्यू कॉल आया. उनके माध्यम से बताया गया कि एक बड़ा अजगर गांव में बैठा है और बिल्ली खा रहा है. जिस पर मैंने बताया की अजगर के पास ना जाएं. उसे भोजन करने दें, तब तक हम लोग वहां पहुंच जाएंगें. लगभग 45 मिनट बाद हम गांव पहुंचे और देखा की अजगर ने बिल्ली को खा लिया था. वह घर से आगे की तरफ बढ़ रहा था. एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनके घर अजगर निकला था, वे एक कप में दूध भरकर उसे पिलाने लाए. उन्होंने वहां कुछ अगरबत्ती लगाई और दूर से ही सांप की पूजा करने लगे. थोड़ी देर बाद रेस्क्यू अजकर का रेस्क्यू कर लिया.