घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके का अनोखा अंदाज, ऐसा गाया भजन की लोग रह गए दंग - BJP MLA GANGA UIKEY SONG
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 18, 2024, 4:16 PM IST
बैतूल: जिले की घोड़ाडोंगरी से बीजेपी विधायक गंगा उइके का अनोखा अंदाज देखने को मिला. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने भजन गाया. विधायक के भजन गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं कार्यक्रम में एक प्रोफेशनल सिंगर की तरह विधायक को भजन गाते देखकर लोग दंग रह गए. जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम चारगांव में संत सिंगाजी महाराज का निशान ध्वजा चढ़ाया गया. जिसमें क्षेत्र की विधायक गंगा उइके का अन्न, फल एवं गुड़ से तुलादान किया गया था. इसी दौरान उन्होंने गाना गाया था. बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है.