बरही डीसीएलआर की गाड़ी में लगी आग, वाहन जलकर राख - Car caught fire in Hazaribag - CAR CAUGHT FIRE IN HAZARIBAG
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-05-2024/640-480-21367622-thumbnail-16x9-haz.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : May 2, 2024, 12:50 PM IST
हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघानी फ्लाईओवर के पास डीसीएलआर बरही की कार में भीषण आग लग गई. जिसमें कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि डीसीएलआर खुद कार चला रहे थे. कार से धुआं निकलता देख उन्होंने कार रोक कर जांच की और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कार से धुआं निकलता देख अधिकारी ने तुरंत कार वहीं रोक दी, नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया. क्रेन के जरिए कार को एक तरफ किया गया और सड़क को सुचारू रूप से चालू किया गया. चलती गाड़ी में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी भीषण गर्मी के कारण चलती गाड़ी में आग लग चुकी है.