ऊंट पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे बाप प्रत्याशी प्रकाश चंद्र बुझ, कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 4, 2024, 5:09 PM IST
उदयपुर. उदयपुर संसदीय सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. गुरुवार को बाप प्रत्याशी प्रकाश चंद्र बुझ ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, नामांकन से पूर्व उदयपुर नगर निगम क्षेत्र में बाप प्रत्याशी की खास रैली निकली. रैली में बाप प्रत्याशी प्रकाश चंद्र बुझ ऊंट पर सवार थे और जनता का अभिवादन करते हुए उदयपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, इस रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. हालांकि, रैली से पूर्व बाप प्रत्याशी ने जनसभा को संबोधित किया. साथ ही मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रकाश चंद्र बुझ ने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य यही है कि सभी को संवैधानिक अधिकार मिले. इसके अलावा दक्षिणी राजस्थान में शिक्षा को लेकर अभी बहुत काम करने की जरूरत है.