गिरिडीह से दूसरी बार आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी बने सांसद, कहा- अधूरे कामों को किया जाएगा पूरा - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 5, 2024, 8:51 AM IST
बोकारो: मंगलवार को चास स्थित कृषि बाजार समिति में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हुई. जिसमें आजसू (एनडीए) प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को 451139 वोट मिले. वहीं झामुमो के मथुरा महतो को 370259 वोट मिले. इसके साथ ही संसदीय चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे जयराम महतो चुनावी जंग में तीसरे स्थान पर रहे. निर्दलीय जयराम महतो को 347322 वोट मिले. जीत के बाद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में जो भी अधूरे काम हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. झारखंड में एनडीए के लिए जो काम बचे हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी. चंद्रप्रकाश चौधरी ने मतगणना के पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रखी, जो अंत तक जारी रही. हालांकि दूसरे राउंड में झामुमो के मथुरा महतो को सीपी चौधरी से 1083 वोट अधिक मिले, लेकिन वे पहले राउंड की बढ़त को कम नहीं कर सके. इसके अलावा जयराम महतो ने 12वें, 14वें, 16वें, 17वें और 18वें राउंड में चंद्रप्रकाश चौधरी को पीछे छोड़ा. लेकिन, विभिन्न राउंड में चंद्रप्रकाश चौधरी के लगातार आगे रहने के कारण अंतर कम होने के बाद परिणाम उनके पक्ष में आया.