राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौसा दौरे से पहले वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रिहर्सल, देखें वीडियो - द्रौपदी मुर्मू का दौसा दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 12, 2024, 7:44 PM IST
दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में सोमवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टरों का हेलीपेड पर ट्रायल हुआ. इस दौरान वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने आस्था धाम के कई चक्कर लगाए, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कस्बे में बने हेलीपेड पर पहुंचे. इस दौरान हेलीपेड पर बार-बार हेलीकॉप्टर का उतरना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन रहा. वहीं, हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर देखने पहुंचे लोगों को पुलिस प्रशासन और आरएसी के जवानों ने हेलीपेड स्थल से दूर ही रोक दिया. बता दें कि आगामी 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का मेहंदीपुर बालाजी दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान राष्ट्रपति बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना करेंगी. साथ ही बालाजी महाराज की आरती में भी शामिल होंगी. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से राष्ट्रपति के समय के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर एसपी वंदिता राणा और जिला कलेक्टर देवेंद्र यादव भी मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. वहीं, हेलीपेड के पर वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के ट्रायल के दौरान बड़ी संख्या में एडीएम नरेश बुनकर सहित प्रशासनिक अधिकारी और वायु सेना के अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के लिए हेलीपेड स्थल पर ही सेफ हाउस और ग्रीन हाउस भी बनाए जा रहे हैं, जो सभी सुविधाओं से लैस रहेंगे.