मौत के कुएं में स्टंट के दौरान हादसा, कार का टायर फटने से दो घायल - Accident during stunt - ACCIDENT DURING STUNT
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 4, 2024, 5:23 PM IST
उदयपुर. जिले के ऋषभदेव में गुरुकुल समुदाय ग्राउंड में आयोजित मेले में मौत के कुएं में स्टंट के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मौत के कुएं के अंदर स्टंट कर रही कार का टायर फट गया. हादसे से की लाइव तस्वीरें भी सामने आई हैं. मौत के कुएं में कार सवार युवक और युवती नीचे गिर गए. हादसे में घायल हुए युवक-युवती का ऋषभदेव के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. प्रशासन ने बताया कि आयोजन कमेटी ने लिखित में अनुमति ली थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो बाइक के साथ पीछे-पीछे एक कार मौत के कुएं में गोल चक्कर लगा रही है. इस दौरान अचानक कार का टायर फटता है और कार के अंदर बैठे युवक- युवती नीचे गिर जाते हैं. ऋषभदेव कस्बे में भगवान ऋषभदेव के जन्मोत्सव के मौके पर केसरिया मंदिर के पास तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है. प्रशासन ने मौत के कुएं के शो को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार कुएं की ऊंचाई करीब 25 फीट और चौड़ाई 30 फिट थी. हादसे के दौरान माना जा रहा है कि करीब 50 की स्पीड से ज्यादा कार चल रही थी और युवक आगे ड्राइवर सीट पर खड़ा था और युवती पीछे वाली सीट पर खड़ी होकर स्टंट कर रही थी.