संविधान पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति नहीं लगाने पर ABVP का प्रदर्शन - protest in JNVU Jodhpur - PROTEST IN JNVU JODHPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 13, 2024, 4:43 PM IST
जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय न्यू कैंपस में बनाए गए संविधान पार्क में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेट दिया है. एबीवीपी के विश्वविद्यालय इकाई सचिव ललित दाधीच ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से न्यू कैंपस में संविधान पार्क बनाया है, जिसका कल राज्यपाल कलराज मिश्र ने उद्घाटन किया था. इस संविधान पार्क में कहीं भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाई गई है. संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का बहुत महत्वपूर्ण योगदान था, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी प्रतिमा नहीं लगना संविधान का अपमान है. यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहन नहीं करेगा. उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.