ड्राई क्लीनर के घर पहुंच कोबरा, वाशिंग मशीन में छिपा बैठा था - Cobra hides in washing machine - COBRA HIDES IN WASHING MACHINE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-08-2024/640-480-22240742-thumbnail-16x9-kobra.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Aug 19, 2024, 11:09 AM IST
कोटा. शहर की आबादी में लगातार सांपों का निकलना जारी है. घर, दुकान व अस्पताल में सांप लगातार पहुंच रहे हैं. इसी तरह से अब स्वामी विवेकानंद नगर में एक ड्राई क्लीनर के घर पर 5.5 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का सांप पहुंच गया, जिसे देखकर पूरे घर वाले सहम गए. शंभू दयाल अपनी पत्नी और दोनों पुत्रों के साथ घर पर ही था. शंभू ड्राई क्लीनिंग का काम करता है, ऐसे में जैसे ही उसने वाशिंग मशीन में कपड़े डालने गया तो वाशिंग मशीन में पहले से बैठे सांप ने फन फैला कर उसे डरा दिया. उसने तुरंत वाशिंग मशीन को बंद किया और उसने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया जिन्होंने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया.