कोटा में वाटर फिल्टर प्लांट में निकला कोबरा, देखते ही भागे कर्मचारी..देखें Video - Cobra rescue in kota - COBRA RESCUE IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 16, 2024, 9:24 AM IST
कोटा. बारिश का सीजन में हर क्षेत्र से कोबरा और अन्य सरीसृपों के बाहर निकलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब इसी क्रम में पीएचईडी के अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट पर बेबी कोबरा पहुंच गया. यह कोबरा भी फिल्टर प्लांट पर संचालित मशीनों के पैनल पर था, जिनका ऑपरेट कर्मचारी करते हैं. अचानक से कर्मचारियों ने जैसे ही इस बेबी कोबरा को देखा, उनकी सांसे थम गई. वे इससे डर गए. इसके बाद उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया, जिन्होंने इस बेबी कोबरा का रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान कोबरा पैनल बॉक्स के अंदर प्रवेश कर गया. जिसे मुश्किल पकड़ा गया है और लाडपुरा रेंज के जंगलों में रिलीज किया गया.