गजब ! शैलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा के दौरान रोज आता है पुजारी का ये खास दोस्त - Bear in the temple - BEAR IN THE TEMPLE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 25, 2024, 8:22 PM IST
सवाई माधोपुर: रणथम्भौर के घने जंगलों में स्थित सोलेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों एक भालू का रोज मंदिर में आना श्रद्धालुओं में चर्चा का विषय बना हुआ है. भालू रोज मंदिर में पूजा के समय पहुंच जाता है और आरती के बाद वापस जंगल में लौट जाता है. इतना ही नहीं, यह भालू मंदिर के पुजारी का दोस्त भी बन चुका है. भालू को रोज पुजारी खाना भी खिलाते हैं. इस दौरान भालू किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता. खाना खाकर भालू वापस जंगल मे चला जाता है. भालू के सोलेश्वर महादेव मंदिर में आने और पुजारी से रोटियां खाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.