रिहायशी कॉलोनी में घुसा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, फॉरेस्ट की टीम ने किया रेस्क्यू - Crocodile In Residential Colony - CROCODILE IN RESIDENTIAL COLONY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 23, 2024, 4:59 PM IST
कोटा: शहर के जय श्री विहार थेकड़ा में गुरुवार रात को एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ रिहायशी कॉलोनी में पहुंच गया. जिस घर के बाहर यह मगरमच्छ घूम रहा था, वे लोग सो चुके थे. हालांकि पड़ोसी ने मगरमच्छ को देख लिया, उन्होंने इस परिवार को फोन कर जानकारी दी. रात को ही फॉरेस्ट टीम को सूचना दी गई. फॉरेस्ट की टीम ने उसे रेस्क्यू किया. मगरमच्छ को क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट व नगर वन में छोड़ा गया. रेस्क्यू टीम को लीड कर रहे वीरेंद्र सिंह हाडा का कहना है कि यह पास से ही गुजर रहे एक नाले से निकल कर आया है. संभवत भोजन की तलाश या फिर नाले में बहाव ज्यादा होने के चलते बाहर आ गया होगा.