हिमाचल में मनाई गई कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती, वीर जवानों को किया गया याद - Kargil vijay diwas - KARGIL VIJAY DIWAS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jul 26, 2024, 9:55 PM IST
हिमाचल प्रदेश में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. राजधानी शिमला में कारगिल विजय दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मंत्री धनी राम शांडिल ने शिरकत की. शिमला के गेयटी थियेटर में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं, हमीरपुर जिले में भी कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों की शहादत को याद किया गया. धर्मशाला के वॉर मेमोरियल में भी इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा मंडी में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर कारगिल वार में भाग लेने वाले जवानों और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. बता दें कि साल 1999 में पाकिस्तान से हुई इस लड़ाई में 527 भारतीय जवानों ने देश के लिए सर्वोत्तम बलिदान दिया था. इसमें से हिमाचल के 52 वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.