ETV Bharat / technology

यूट्यूब के हिडन ट्रिक्स कराएगा हिट, ऐसे राज जिसकी जानकारी है जरुरी, बचेगा मोबाइल डाटा - YouTube 4 Hidden Tricks - YOUTUBE 4 HIDDEN TRICKS

आज हर शख्स यूट्यूब का इस्तेमाल करता है, इतना ही दिन के कई-कई घंटे वह यूट्यूब को देता है, लेकिन क्या आपको यूट्यूब से जुड़े कुछ आसान से हिडन ट्रिक्स पता हैं, जो आपकी एक नहीं कई मुश्किलों को आसान कर सकता है. जानिए यूट्यूब से जुड़े चार हिडन ट्रिक्स...

YOUTUBE 4 HIDDEN TRICKS
YouTube के वो हिडन ट्रिक्स जो करा देगा हिट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 5:11 PM IST

YOUTUBE 4 HIDDEN TRICKS: यूट्यूब पर सर्च और कंटेंट से जुड़े एक नहीं कई ट्रिक्स हैं, जिसकी जानकारी आपको नहीं है, तो कई बार आप परेशानी में फंस सकते हैं. किसी और से पूछने पर आपको मजाक बनने का डर लगा रहता है. ऐसे में क्या करें ताकि आपको यूट्यूब के सीक्रेट्स भी पता चल जाएं और किसी को पता भी ना चले कि कहां से यह सारी जानकारियां आपको मिल रही हैं. यानि हींग लगे ना फिटकरी और रंग भी चोखा आ जाए. यही नहीं ये राज सोशली आपको हिट करा देंगे, क्योंकि आपको टेक नॉलेज अपार मिल जाएगी.

पहला सीक्रेट जुड़ा है वीडियो प्लेयर से

अमूमन आप कोई भी वीडियो प्ले करते हैं, तो उसे फुल स्क्रीन में देखना पसंद करते हैं. मगर ज्यादा कुछ मशक्कत ना करते हुए एक से दूसरे वीडियो पर कैसे शिफ्ट हुआ जाए. या फिर बिना सर्च के यूट्यूब के रेकमेंडेड बेस्ट वीडियो देखने को मिल जाए. तो इसके लिए तत्काल यह सेटिंग्स अपने मोबाइल के ऐप में कर लें. फुल स्क्रीन पर वीडियो सुनते-सुनते स्क्रीन से बिना निकले अगले गाने या फिल्म पर जम्प करने की ट्रिक.

इसके लिए जाएं सबसे पहले 1. प्रोफाइल सेटिंग पर जाएं, फिर सेटिंग पर क्लिक करें, स्क्रॉल करके नीचे जाएं और फिर एक्सेसिबिलिटी सेटिंग में प्लेयर को ऑन कर दें. इसके बाद आपके सामने नए-नए ऑप्शन्स आ जाएंगे. आपको यूट्यूब पर म्यूजिक प्लेयर का ऑप्शन मिल जाएगा.

सेकंड ट्रिक जिससे यूट्यूब डेटा जमकर बचेगा

अब आपको दूसरे ट्रिक के बारे में बताते हैं. इसके लिए भी सबसे पहले यूट्यूब ओपन करके आप अपनी प्रोफाइल पर जाएं. एक बार फिर से सेटिंग पर जाएं, जहां जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे, लेकिन सबसे ऊपर जनरल सेटिंग में रिमाइंड मी टू ए ब्रेक ऑप्शन में जाकर टाइम सेट करें. ताकि यूट्यूब पर जब भी कुछ प्ले करेंगे वो एक अंतराल पर जाकर खुद ब खुद बंद हो जाएगा. यह ट्रिक मोबाइल इंटनेट का डाटा सेव करने के लिए बेहद जरुरी है.

थर्ड ट्रिक बच्चों के लिए बेहद जरूरी

यूट्यूब में अब हम आपको जो तीसरा ट्रिक बताने जा रहे हैं, वह बहुत जरूरी है. खासतौर पर अगर आपके घर में बच्चे हैं और उस पर भी उनके हाथों में मोबाइल हो तो यह ट्रिक आपके लिए बहुत जरूरी है. कई बार यूट्यूब पर बच्चे जब कार्टून या गेम्स देख रहे होते हैं, तो ऐसे में आपत्तिजनक वीडियो आ जाते हैं. उससे बचने के लिए आपको यह तीसरी ट्रिक बहुत काम आएगी. एक बार फिर आप अपनी प्रोफाइल पर जाइए. इसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करिए. यहां भी आप जनरल सेटिंग पर क्लिक करिए. जनरल सेटिंग में 10वें नंबर पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा, जो रिस्ट्रिक्टेड मोड का ऑप्शन होगा. यहां आप रिस्ट्रिक्टेड मोड को ऑन कर दें. इससे बच्चों के सामने बेहतरीन कंटेंट ही आएगा.

यहां पढ़ें...

अलेक्सा या स्मार्ट वॉच नहीं सेमलिया गढ़ की अनोखी घड़ी, घंटे के टन टन से उठता, बैठता, कमाता है गांव

दीक्षा के हाथों की मेहंदी 5 वर्ग मीटर की, बनाया सबसे बड़ी पेंटिंग का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

फोर्थ ट्रिक जो हिस्ट्री कर देगा डिलीट

यूट्यूब की चौथी ट्रिक जो सभी के लिए जरूरी है. वह यह है कि आप अपने या कई बार अपने दोस्तों और परिजनों के मोबाइल में यूट्यूब पर कुछ सर्च करते हैं, लेकिन आप नहीं चाहते कि आपने जो सर्च किया है, वह उन्हें पता चले. इसका भी उपाय मौजूद है इस चौथी ट्रिक में. जी हां सर्च बार में जो कंटेंट सर्च बार में सर्च करते हैं, तो उससे बचने के लिए आप उसे हटा सकते हैं. आप अपनी प्रोफाइल पर जाइए. यहां दिए सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करिए. हिस्ट्री एंड प्रायवेसी पर जाकर पॉज वॉच हिस्ट्री और पॉज सर्च हिस्ट्री पर क्लिक करके आप हिस्ट्री हटा सकते हैं. इसके अलावा एक और आसान तरीका है. आप यूट्यूब पर जब कोई चीज सर्च की होती है, उस सर्च पर कुछ सेकेंड के लिए प्रेश करने से एक ऑप्शन आता है, रिमूव हिस्ट्री का, जिस पर क्लिक करने वो डिलीट हो जाता है.

YOUTUBE 4 HIDDEN TRICKS: यूट्यूब पर सर्च और कंटेंट से जुड़े एक नहीं कई ट्रिक्स हैं, जिसकी जानकारी आपको नहीं है, तो कई बार आप परेशानी में फंस सकते हैं. किसी और से पूछने पर आपको मजाक बनने का डर लगा रहता है. ऐसे में क्या करें ताकि आपको यूट्यूब के सीक्रेट्स भी पता चल जाएं और किसी को पता भी ना चले कि कहां से यह सारी जानकारियां आपको मिल रही हैं. यानि हींग लगे ना फिटकरी और रंग भी चोखा आ जाए. यही नहीं ये राज सोशली आपको हिट करा देंगे, क्योंकि आपको टेक नॉलेज अपार मिल जाएगी.

पहला सीक्रेट जुड़ा है वीडियो प्लेयर से

अमूमन आप कोई भी वीडियो प्ले करते हैं, तो उसे फुल स्क्रीन में देखना पसंद करते हैं. मगर ज्यादा कुछ मशक्कत ना करते हुए एक से दूसरे वीडियो पर कैसे शिफ्ट हुआ जाए. या फिर बिना सर्च के यूट्यूब के रेकमेंडेड बेस्ट वीडियो देखने को मिल जाए. तो इसके लिए तत्काल यह सेटिंग्स अपने मोबाइल के ऐप में कर लें. फुल स्क्रीन पर वीडियो सुनते-सुनते स्क्रीन से बिना निकले अगले गाने या फिल्म पर जम्प करने की ट्रिक.

इसके लिए जाएं सबसे पहले 1. प्रोफाइल सेटिंग पर जाएं, फिर सेटिंग पर क्लिक करें, स्क्रॉल करके नीचे जाएं और फिर एक्सेसिबिलिटी सेटिंग में प्लेयर को ऑन कर दें. इसके बाद आपके सामने नए-नए ऑप्शन्स आ जाएंगे. आपको यूट्यूब पर म्यूजिक प्लेयर का ऑप्शन मिल जाएगा.

सेकंड ट्रिक जिससे यूट्यूब डेटा जमकर बचेगा

अब आपको दूसरे ट्रिक के बारे में बताते हैं. इसके लिए भी सबसे पहले यूट्यूब ओपन करके आप अपनी प्रोफाइल पर जाएं. एक बार फिर से सेटिंग पर जाएं, जहां जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे, लेकिन सबसे ऊपर जनरल सेटिंग में रिमाइंड मी टू ए ब्रेक ऑप्शन में जाकर टाइम सेट करें. ताकि यूट्यूब पर जब भी कुछ प्ले करेंगे वो एक अंतराल पर जाकर खुद ब खुद बंद हो जाएगा. यह ट्रिक मोबाइल इंटनेट का डाटा सेव करने के लिए बेहद जरुरी है.

थर्ड ट्रिक बच्चों के लिए बेहद जरूरी

यूट्यूब में अब हम आपको जो तीसरा ट्रिक बताने जा रहे हैं, वह बहुत जरूरी है. खासतौर पर अगर आपके घर में बच्चे हैं और उस पर भी उनके हाथों में मोबाइल हो तो यह ट्रिक आपके लिए बहुत जरूरी है. कई बार यूट्यूब पर बच्चे जब कार्टून या गेम्स देख रहे होते हैं, तो ऐसे में आपत्तिजनक वीडियो आ जाते हैं. उससे बचने के लिए आपको यह तीसरी ट्रिक बहुत काम आएगी. एक बार फिर आप अपनी प्रोफाइल पर जाइए. इसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करिए. यहां भी आप जनरल सेटिंग पर क्लिक करिए. जनरल सेटिंग में 10वें नंबर पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा, जो रिस्ट्रिक्टेड मोड का ऑप्शन होगा. यहां आप रिस्ट्रिक्टेड मोड को ऑन कर दें. इससे बच्चों के सामने बेहतरीन कंटेंट ही आएगा.

यहां पढ़ें...

अलेक्सा या स्मार्ट वॉच नहीं सेमलिया गढ़ की अनोखी घड़ी, घंटे के टन टन से उठता, बैठता, कमाता है गांव

दीक्षा के हाथों की मेहंदी 5 वर्ग मीटर की, बनाया सबसे बड़ी पेंटिंग का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

फोर्थ ट्रिक जो हिस्ट्री कर देगा डिलीट

यूट्यूब की चौथी ट्रिक जो सभी के लिए जरूरी है. वह यह है कि आप अपने या कई बार अपने दोस्तों और परिजनों के मोबाइल में यूट्यूब पर कुछ सर्च करते हैं, लेकिन आप नहीं चाहते कि आपने जो सर्च किया है, वह उन्हें पता चले. इसका भी उपाय मौजूद है इस चौथी ट्रिक में. जी हां सर्च बार में जो कंटेंट सर्च बार में सर्च करते हैं, तो उससे बचने के लिए आप उसे हटा सकते हैं. आप अपनी प्रोफाइल पर जाइए. यहां दिए सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करिए. हिस्ट्री एंड प्रायवेसी पर जाकर पॉज वॉच हिस्ट्री और पॉज सर्च हिस्ट्री पर क्लिक करके आप हिस्ट्री हटा सकते हैं. इसके अलावा एक और आसान तरीका है. आप यूट्यूब पर जब कोई चीज सर्च की होती है, उस सर्च पर कुछ सेकेंड के लिए प्रेश करने से एक ऑप्शन आता है, रिमूव हिस्ट्री का, जिस पर क्लिक करने वो डिलीट हो जाता है.

Last Updated : Jun 25, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.